सोमवार, 12 अप्रैल 2010

गुरु ग्रन्थ साहिब से एक भजन



गुरु ग्रन्थ साहिब के प्रकाश पर्व के तीन सौ साल पूरे होने पर, कुछ समय पहले 'गुरु मान्यो ग्रन्थ' नाम से चार सीडी का एक बहुत ही मधुर संगीत एल्बम जारी किया गया था। इसमें गुरुओं के बत्तीस पद शामिल हैं। इस एल्बम की खासियत ये है कि इसमें राशिद खान, बेगम परवीन, हंसराज हंस, हरिहरन, शंकर महादेवन से लेकर सोनू निगम, दिलराज कौर और कैलाश खेर तक कोई २५ गायकों ने अपना स्वर दिया है। एल्बम के संगीतकार हैं-जगजीत सिंह। सबसे ज्यादा पद उनकी आवाज में ही हैं। इसी एल्बम में से पेश है- गुरु नानक देव रचित ठाकुरजी का एक सुंदर भजन, शंकर महादेवन की आवाज में। यह राग वृन्दावनी सारंग पर आधारित है।

Shankar Mahadevan - Thakur Tum Sarnaai Aaya .mp3
Found at bee mp3 search engine

2 टिप्‍पणियां: